बीच सड़क से छात्र किडनैप, 8 घंटे बाद पुलिस ने बचाया
बुधवार रात एक छात्र का बीच सड़क से अपहरण कर लिया गया। वारदात चितरंजन रोड स्थित पीबी स्कूल के पास हुई। छात्र मोबाइल पर बात कर रहा था। तभी कार से आए बदमाशों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। फिर जबरन गाड़ी में डालकर ले गए। घटना का वीडियो सामने आया है। इसी के आधार पर पुलिस ने 8 घंटे में छात्र को ढूंढ निकाला। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

टाउन थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक छात्र का बीच सड़क से अपहरण कर लिया गया। वारदात चितरंजन रोड स्थित पीबी स्कूल के पास हुई। छात्र मोबाइल पर बात कर रहा था। तभी कार से आए बदमाशों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। फिर जबरन गाड़ी में डालकर ले गए। घटना का वीडियो सामने आया है। इसी के आधार पर पुलिस ने 8 घंटे में छात्र को ढूंढ निकाला। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अपहृत छात्र की पहचान संतर मोहल्ला निवासी विनोद मंडल के 18 वर्षीय बेटे अंशु कुमार के रूप में हुई है। बदमाशों ने उसके साथ मारपीट भी की। पुलिस ने रेस्क्यू कर उसे अस्पताल पहुंचाया।
सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि अंशु बाइक रोककर मोबाइल पर बात कर रहा था। तभी थाना चौक की ओर से एक कार आई। उसमें से तीन से चार युवक उतरे। उन्होंने अंशु को पीटना शुरू किया। फिर उसे गाड़ी में डालकर वापस थाना चौक की ओर ले गए।
पुलिस को छात्र की मोबाइल लोकेशन टाउन थाना क्षेत्र से बाहर मिली। लोकेशन ट्रेस कर छापेमारी की गई। इसके बाद छात्र को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
पुलिस को शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग का शक है। पुलिस अधिकारी दिलकेश्वर सिंह के नेतृत्व में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। अन्य की तलाश जारी है।