शेखपुरा: सुबह का वक्त था, लेकिन सदर अस्पताल शेखपुरा में व्यवस्था सोई हुई नजर आई। तभी अचानक जिला पदाधिकारी शेखर आनंद अस्पताल पहुंचे। बिना किसी पूर्व सूचना के हुए इस निरीक्षण ने पूरे स्वास्थ्य महकमे की हकीकत सामने ला दी। कई चिकित्सक अपनी ड्यूटी से नदारद मिले और अस्पताल परिसर में गंदगी फैली देख डीएम का पारा चढ़ गया।
Bihar News : शेखपुरा में नालसा के निर्देशन में 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम!
डीएम ने ओपीडी से लेकर प्रसव वार्ड, सीटी स्कैन कक्ष, ब्लड जांच केंद्र और एक्स-रे विभाग तक हर कोने का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जहां मरीज इलाज के इंतजार में दिखे, वहीं कई जगहों पर साफ-सफाई की स्थिति चिंताजनक पाई गई। गंदगी देखकर जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अस्पताल मरीजों की सेवा का केंद्र है, लापरवाही का नहीं।
Bihar News : रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट: सूर्यगढ़ा vs लखीसराय… आखिरी गेंद तक रोमांच!
रोस्टर की जांच के दौरान जब ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अपनी कुर्सियों से गायब मिले तो डीएम ने सिविल सर्जन को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अब शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी, वरना कार्रवाई तय है। डीएम ने स्वयं बायोमेट्रिक उपस्थिति की जांच की और समय की पाबंदी पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए।
Bihar News : दही-चूड़ा की थाली से टूटी दूरी, 8 महीने बाद लालू परिवार में लौटे तेजप्रताप!
निरीक्षण के दौरान डीएम ने भर्ती मरीजों से सीधे संवाद किया और उनसे इलाज, दवा और सुविधाओं की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने अस्पताल परिसर में चल रही ‘जीविका दीदी की रसोई’ का निरीक्षण किया। भोजन की गुणवत्ता की जांच करते हुए डीएम ने दो टूक कहा कि मरीजों के थाली में लापरवाही नहीं चलेगी।
Bihar News : शेखपुरा में गैस कटर से ज्वेलरी शॉप तोड़ने की कोशिश, आग और धुआं से बची दुकान; चोर फरार!
निरीक्षण के अंत में डीएम शेखर आनंद ने साफ कर दिया कि स्वास्थ्य व्यवस्था में ढिलाई बरतने वाले अधिकारी और डॉक्टर अब नहीं बचेंगे। उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. संजय कुमार को व्यवस्था सुधार कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
इस औचक निरीक्षण के बाद अस्पताल प्रशासन में हलचल मची हुई है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई देखने को मिल सकती है।