शेखपुरा जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग के दूसरे चरण के तीसरे मैच में तरुण संघ मकदुमपुर ने अमित एकेडमी शेखपुरा को 6 विकेट से पराजित किया।
अमित एकेडमी ने 23 ओवर में बनाया 134 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए अमित एकेडमी के सभी खिलाड़ियों ने 23 ओवर में 134 रन बनाकर आउट हो गए। रोशन ने 70, अमित कुमार 18 एवं आलोक ने 13 रन बनाया। तरुण संघ की ओर से अभिमन्यु ने 8 रन पर दो, नीरज 32 पर 3, रोहित 14 पर दो एवं चंद्र प्रकाश ने 24 रन पर दो विकेट लिए हैं।
136 रन बनाकर तरुण संघ ने जीत किया हासिल
मैच जीतने के लिए तरुण संघ को निर्धारित 30 ओवर में 135 रन बनाने थे, जो उसने 18 ओवर में 4 विकेट पर 136 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया। टीम की ओर से चंदन 54, अभिमन्यु 32 तथा रानू ने 17 रन बनाया। अमित एकेडमी के रोशन ने दो विकेट लिए।
अभिमन्यु बना मैन ऑफ मैच
विजेता टीम के अभिमन्यु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव गंगा कुमार यादव ने प्रदान किया। अंपायर का कार्य मिथिलेश कुमार एवं रुद्र कुमार ने किया। मैच एसकेआर कॉलेज बरबीघा के मैदान में खेला गया। कल द्वितीय चरण का अंतिम मैच सुपर किंग शेखपुरा एवं अमित अकादमी के बीच खेला जाएगा।