CRIMESHEIKHPURA
Sheikhpura News : भ्र्ष्टाचार में लिप्त रहने पर डीएम ने राजस्व कर्मचारी बर्खास्त

जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन के द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध बड़ी करवाई करते हुए विष्णुदेव यादव, राजस्व कर्मचारी (संविदा नियोजित), अंचल कार्यालय अरियरी का संविदा नियोजन तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा यह करवाई राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध प्राप्त शिकायत एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता के द्वारा जांचोपरांत दी गई रिपोर्ट के आधार पर की गई है।
राजस्व कर्मचारी पर दाखिल खारिज के मामले में जानबूझकर पैसा के कारण आपत्ति लगाने की शिकायत प्राप्त हुईं थी। इस अवसर पर उनके द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन भ्रष्टाचार के विरोध जीरो टॉलरेंस पर काम कर रहा है।