पॉलिटिकलशेखपुरा
Trending

कश्मीर हमले के विरोध में 25 अप्रैल को RJD निकालेगी कैंडल मार्च

पहलगाम में आतंकी हमले में 28 लोगों की हत्या के विरोध में 25 अप्रैल को शाम 7 बजे शेखपुरा जिला मुख्यालय में राजद कैंडल मार्च निकालेगा। विधायक विजय सम्राट ने महागठबंधन के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से समय पर पहुंचने की अपील की है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 28 लोगों की हत्या के विरोध में 25 अप्रैल को शाम 7 बजे शेखपुरा जिला मुख्यालय में राजद कैंडल मार्च निकालेगा। यह मार्च दल्लू मोड़ से शुरू होकर चांदनी चौक स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तक जाएगा।

शेखपुरा विधायक विजय सम्राट ने बताया कि गुरुवार को पटना के सदाकत आश्रम स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में महागठबंधन की समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने की। इसमें कश्मीर हमले की निंदा की गई। शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। शोक प्रस्ताव पारित किया गया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि 25 अप्रैल को शाम 7 बजे सभी जिला मुख्यालयों पर महागठबंधन के बैनर तले कैंडल मार्च निकाला जाएगा। पटना में यह मार्च इनकम टैक्स गोलंबर से शुरू होकर डाकबंगला चौराहा तक जाएगा। इसमें तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के शीर्ष नेता शामिल होंगे।

विजय सम्राट ने महागठबंधन के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से समय पर पहुंचने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!