बिहारसेहत
Trending

Hajipur : एक रक्तदान = तीन ज़िंदगियाँ… हाजीपुर से जागरूकता की शुरुआत

हाजीपुर के वासुदेवपुर चपुता में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी और विज़न इंडिया टैलेंट फाउंडेशन की ओर से आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 40 लोगों ने रक्तदान किया। विधायक अवधेश सिंह ने शिविर का उद्घाटन किया और रक्तदान को महादान बताते हुए लोगों से नियमित रक्तदान की अपील की।

हाजीपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी और विज़न इंडिया टैलेंट फाउंडेशन की ओर से शनिवार को वासुदेवपुर चपुता गांव में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 40 लोगों ने रक्तदान कर ‘महादान’ का संदेश दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक अवधेश सिंह ने किया।

Bihar : बिहार का अजब केस – अस्पताल में मोबाइल झाड़फूंक वायरल!

इस मौके पर विधायक ने कहा कि रक्तदान न केवल जीवन बचाने का माध्यम है, बल्कि यह समाज में जागरूकता और सहयोग की भावना को भी मजबूत करता है।

Bihar : घर बैठे पिंडदान? गयाजी में अब संभव – ई-पिंडदान की नई सुविधा!

शिविर में मौजूद रक्तदाताओं ने भी कहा कि रक्तदान करने से आत्मसंतोष की अनुभूति होती है और यह वास्तव में एक नेक कार्य है। कार्यक्रम में रक्तदान की महत्ता पर भी प्रकाश डाला गया और भविष्य में और अधिक शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया गया।

Sheikhpura : बीते 20 सालों की मेहनत ने बनाई डॉ. नूर फातिमा को पूरे बिहार के लिए प्रेरणा!

विज़न इंडिया टैलेंट फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि “एक रक्तदान से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। यही कारण है कि इसे महादान कहा जाता है। आज विज्ञान ने कई अंगों के प्रत्यारोपण को संभव बना दिया है, मगर रक्त का कोई विकल्प नहीं है।” उन्होंने लोगों से हर 3 से 6 महीने पर नियमित रक्तदान करने की अपील की।

Politics : सिर्फ भाषण नहीं, शेखपुरा की सड़कों पर दिखा सत्ता बदलने का जोश!

कार्यक्रम में मौजूद ब्रह्माकुमारी के सदस्यों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है बल्कि लोगों को दूसरों की मदद करने का भी अवसर मिलता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *