BiharSHEIKHPURA

Sheikhpura News : पंचायत भवन व खेल मैदान के निर्माण कार्यों का निदेशक ने लिया जायजा

शुक्रवार को राजेश कुमार राजन निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के द्वारा विभिन्न पंचायतों में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन एवं खेल मैदान के निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया गया। सबसे पहले उनके द्वारा सर्वा पंचायत में बन रहे खेल मैदान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में वहां बन रहे बैडमिंटन कोर्ट एवं वॉलीबॉल कोर्ट को देखा गया। साथ ही बैठने के लिए बनाए जा रहे सीट को भी देखकर जल्द कार्य पूर्ण करने को कहा गया है।

उनके द्वारा सम्बंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए खेल क्लब का गठन भी शीघ्र करवाने को कहा गया है, ताकि जल्द से जल्द खिलाड़ियों को इस मैदान का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जिला के लगभग सभी पंचायतों में खेल मैदान के निर्माण हो जाने से खिलाड़ियों को अभ्यास करने में सुविधा होगी । साथ ही साथ पंचायत स्तर पर ही विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा सकेगा।

इस क्रम में गगौर स्थित पंचायत सरकार भवन का भी उनके द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि यह भवन लगभग बनकर तैयार है। कुछ बचे हुए कार्य है, उनको शीघ्र पूर्ण करवाने का निर्देश संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को दिया गया है। इसके साथ ही वहां पंचायत स्तर पर ही लोगों को सरकार की सभी सेवाएं उपलब्ध हो, इसके लिए भी आवश्यक सुविधाएं वहां पर बढ़ाने को कहा गया है। साथ भी उद्घाटन हो जाने के बाद स्थानीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी वहां आवश्यक रुप से बैठ कर कार्य का निष्पादन करे, ,इसका भी ध्यान रखने को कहा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *