BiharSHEIKHPURA

Sheikhpura Helth News : डॉ.अशोक को मुंगेर प्रमंडल का सर्वश्रेष्ठ सर्जन का मिला अवार्ड

मंगलवार को मुंगेर में प्रमंडलीय स्तर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम अंतर्गत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में अलग-अलग मानकों पर शेखपुरा जिला को 15 से अधिक अवार्ड दिया गया। जिला के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह को सर्वश्रेष्ठ सर्जन का अवार्ड मिला। जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक और जिला सामुदायिक उत्प्रेरक को 6 अलग- अलग मानकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इसके अलावा सामस की सीएचओ ज्योति कुमारी, रमनुबीघा की आशा फैसिलिटेटर मुन्नी देवी, सामस की आशा वीणा भारती और पीसीएल इंडिया के जिला प्रतिनिधि मनीष भारद्वाज को भी सम्मानित किया गया। जिला के सिविल सर्जन डॉ.संजय कुमार ने जिले के इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि शेखपुरा जिला परिवार नियोजन कार्यक्रम में हमेशा अव्वल रहा है, इसके लिए उन्होंने जिला में कार्यरत सभी स्वास्थकर्मियों को बधाई दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *