बरबीघा (शेखपुरा), बिहार।
47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में बिहार की टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर हरियाणा को 17-16 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस स्वर्ण विजेता टीम की सदस्य रहीं शेखपुरा जिले की होनहार खिलाड़ी प्रियंका कुमारी, जिन्हें प्लस टू उच्च विद्यालय, बरबीघा में विशेष सम्मान से नवाज़ा गया।
प्रियंका कुमारी बरबीघा प्रखंड के किशनपुर गांव निवासी किसान अरविंद कुमार और रंगीता देवी की पुत्री हैं। उन्होंने इस वर्ष राजराजेश्वर उच्च विद्यालय से प्रथम श्रेणी में मैट्रिक की परीक्षा पास की है और अंडर-14 आयु वर्ग से ही हैंडबॉल खेल रही हैं। उनकी लगन और मेहनत ने उन्हें राज्य स्तरीय टीम में शामिल होने का गौरव दिलाया।
सम्मान समारोह में विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार, शिक्षक आचार्य गोपाल जी (बिहार हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष) सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं। आचार्य गोपाल जी ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में शेखपुरा जिले से दो खिलाड़ियों – प्रियंका कुमारी और तन्नू कुमारी का चयन हुआ था, लेकिन बेहतर प्रदर्शन के आधार पर प्रियंका को फाइनल टीम में जगह मिली।
इस प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 22 जून तक नवादा के मॉडर्न इंग्लिश स्कूल मैदान में हुआ। 21 सदस्यीय टीम में राज्य भर की प्रतिभाशाली बालिकाएं शामिल थीं।
प्रियंका की सफलता पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यों, खेलप्रेमियों और प्रशिक्षकों बबलू कुमार, सत्यम कुमार, और रोहित कुमार ने उन्हें हार्दिक बधाई दी।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://accounts.binance.com/register-person?ref=IHJUI7TF