शेखपुरा: सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर शहर के माध्यमिक कोचिंग के समीप बंगाली पर मोहल्ले में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में एक नई पहल शुरू हुई। यहाँ प्रयाग जल (जार पानी) प्रतिष्ठान का विधिवत उद्घाटन प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने किया। उद्घाटन के साथ ही क्षेत्र में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के संचालक कुंदन कुमार, मौलाना मो. मुमताज, पूर्व वार्ड पार्षद महेश कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षक मथुरा प्रसाद, डॉ. प्रदीप कुमार, सुनील यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने प्रयाग जल प्रतिष्ठान की शुरुआत को जनहित से जुड़ा कदम बताते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
संचालक कुंदन कुमार ने बताया कि प्रयाग जल प्रतिष्ठान के माध्यम से शादी-विवाह, पार्टी, जन्मदिन और अन्य सामाजिक आयोजनों के लिए शुद्ध जार पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए होम डिलीवरी सेवा भी शुरू की गई है, ताकि हर घर तक स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल पहुंच सके।
Bihar News : 1001 कन्याओं की कलश यात्रा, भजनों में झूमा लखीसराय… 19वें किऊल महोत्सव का भव्य आगाज़!
उन्होंने बताया कि सेवा से जुड़ी जानकारी और ऑर्डर के लिए 9835017905, 9142961752 और 6202062579 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। स्थानीय लोगों ने कहा कि क्षेत्र में इस तरह की सुविधा शुरू होना समय की मांग थी और इससे आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा।