7 जगह खुलेगा ओपन जिम, खिलाड़ी और आमजन को मिलेगा लाभ
समाहरणालय परेड मैदान, सम्राट अशोक भवन (गिरिहिंडा), मटोखर दह, आजाद मैदान (चेवाड़ा), अरघौती पोखर, जखराज स्थान और अभ्यास मध्य विद्यालय, शेखपुरा के खेल मैदान में ओपन जिम की स्थापना की जा रही है। हर ओपन जिम में 12 तरह के उपकरण लगाए जा रहे हैं। इनमें डबल साइडेड चेस्ट प्रेस मशीन, सिट-अप स्टेशन, मंकी क्लाइंबर, आउटडोर एयर वॉटर, सिट अप बोर्ड जैसे उपकरण शामिल हैं।

मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत शेखपुरा जिले में ओपन जिम की स्थापना की जा रही है। जिला खेल पदाधिकारी धर्मराज ने बताया कि जिले के 7 स्थानों पर ओपन जिम लगाए जा रहे हैं। इनमें समाहरणालय परेड मैदान, सम्राट अशोक भवन (गिरिहिंडा), मटोखर दह, आजाद मैदान (चेवाड़ा), अरघौती पोखर, जखराज स्थान और अभ्यास मध्य विद्यालय, शेखपुरा का खेल मैदान शामिल हैं।
हर ओपन जिम में 12 तरह के उपकरण लगाए जा रहे हैं। इनमें डबल साइडेड चेस्ट प्रेस मशीन, सिट-अप स्टेशन, मंकी क्लाइंबर, आउटडोर एयर वॉटर, सिट अप बोर्ड जैसे उपकरण शामिल हैं। धर्मराज ने बताया कि इन उपकरणों का स्तर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों के मानक के अनुसार है।
उन्होंने कहा कि जिले के कई खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। इन ओपन जिम से उन्हें अभ्यास में मदद मिलेगी। आम लोग भी इनका उपयोग कर स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे। बच्चों के लिए यह मनोरंजन का केंद्र भी बनेगा।