बिहार
Trending

Bihar : जदयू नेत्री ने राजद विधायक पर FIR दर्ज कराई, हत्या की धमकी और जमीन कब्जा का आरोप!

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में राजद विधायक अमर पासवान के खिलाफ जदयू नेत्री सविता शाही ने हत्या की धमकी देने और जबरन जमीन कब्जा करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। मामला बोचहा के अहियापुर थाना क्षेत्र का है।

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा क्षेत्र में राजनीतिक विवाद गर्माता हुआ दिखाई दे रहा है। जदयू नेत्री सविता शाही ने राजद विधायक अमर पासवान के खिलाफ हत्या की धमकी और जमीन पर जबरन कब्जा करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है।

Bettiah : बेटी पढ़ाओ, बेटियां अधूरी तालीम में फंसी!

मामला अहियापुर थाना क्षेत्र का है, जहां आरोप है कि 25 अगस्त को विधायक अमर पासवान और उनके समर्थकों ने सविता शाही की जमीन पर लगे पिलर तोड़ दिए थे और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। जमीन की कीमत लगभग ₹4 करोड़ बताई जा रही है।

Sheikhpura : ECG से लेकर कैंसर टेस्ट तक – सब फ्री! बरबीघा अस्पताल में लगा मेगा हेल्थ कैंप!

सविता शाही ने इस घटना के बाद तुरंत डीजीपी कार्यालय से मुलाकात की और लिखित शिकायत दी। डीजीपी के हस्तक्षेप के बाद मामले की प्रारंभिक जांच हुई, जिसमें आरोपों को सही पाया गया। इसके बाद पुलिस ने राजद विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की औपचारिक प्रक्रिया शुरू की।

Sheikhpura : जदयू महिला प्रकोष्ठ में नई ऊर्जा, स्मृति शर्मा बनीं शेखपुरा विधानसभा प्रभारी!

जदयू नेत्री सविता शाही ने बताया कि यह विवाद लगभग एक महीने से चल रहा था और अब अधिकारियों की संलिप्तता से उन्हें राहत मिली है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की राजनीतिक दबाव या धमकी से वह नहीं डरेंगी और न्याय की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगी।

Crime : ड्यूटी छोड़ प्रेमिका संग तीज मनाने आया जवान… लेकिन पहुंच गई पुलिस!

इस मामले ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। स्थानीय लोगों और राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि जमीन विवाद और धमकी के मामलों में तेजी से कार्रवाई करना न्याय की दृष्टि से आवश्यक है।

Politics : बाइक पर निकले राहुल-प्रियंका… मुजफ्फरपुर में दिखा वोटर अधिकार यात्रा का अनोखा रंग।

पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और भविष्य में इस विवाद से जुड़े अन्य पहलुओं का भी पता लगाया जाएगा। इस एफआईआर के बाद दोनों पार्टियों के समर्थकों में हल्की-सी तनाव की स्थिति देखी गई है, लेकिन प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *