लखीसराय

Bihar News : लखीसराय में होगी सीनियर स्टेट पुरुष कबड्डी चैम्पियनशिप, फरवरी में आयोजन की तैयारी!

लखीसराय: जिले में खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। लखीसराय में बिहार राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष कबड्डी चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय सदर प्रखंड के रेहुआ रोड स्थित लाल इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित जिला कबड्डी संघ की जिला स्तरीय कार्यकारिणी बैठक में लिया गया।

Bihar News : कर्मभूमि नालंदा की धरती पर लखीसराय लाल को मिला सम्मान, शिक्षाजगत में गौरव का क्षण!

बैठक की अध्यक्षता जिला कबड्डी संघ के सीनियर वाइस चेयरमैन कृष्णदेव प्रसाद ने की। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के संरक्षक सह श्री मुद्रिका प्रसाद सिंह प्लस टू स्कूल के प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश ने कहा कि लखीसराय के केआरके हाई स्कूल मैदान में राज्य अथवा राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित होनी चाहिए, जिससे जिले और बिहार के उभरते खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले।

Bihar News : डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल ने मनाया सिल्वर जुबली—देखिए खास पल!

नगर परिषद लखीसराय के सभापति सह जिला कबड्डी संघ के संरक्षक अरविंद पासवान ने जानकारी दी कि बिहार राज्य कबड्डी एसोसिएशन की ओर से लखीसराय में सीनियर पुरुष कबड्डी चैम्पियनशिप कराने का प्रस्ताव मिला है, जिसे जिला कबड्डी संघ ने सहर्ष स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता फरवरी के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जाएगी, हालांकि परीक्षा को ध्यान में रखते हुए तिथि पर अंतिम निर्णय बाद में लिया जाएगा।

Bihar News : लखीसराय की बेटियों ने ली बाल विवाह के खिलाफ शपथ!

नप सभापति ने यह भी आश्वस्त किया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के आवास, खानपान, मैदान के समतलीकरण, रखरखाव और मंच सज्जा की पूरी जिम्मेदारी उनकी ओर से निभाई जाएगी।

Bihar News : सेंटा क्लॉज बने नन्हे बच्चे, डीएवी पब्लिक स्कूल में छाई क्रिसमस की रौनक!

इससे पूर्व जिला कबड्डी संघ के चेयरमैन शम्भु कुमार ने आयोजन से जुड़ी संभावित व्यय राशि का विवरण प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। संघ के संरक्षक एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज कुमार ने खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देने की बात कही।

Bihar News : लखीसराय बार संघ में बड़ा फैसला, आमसभा में पूर्व महासचिव पदच्युत!

बैठक में लाल इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक मुकेश कुमार को जिला कबड्डी संघ का नया संरक्षक बनाए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। वहीं, स्कूली बच्चों को खेल से जोड़ने के उद्देश्य से अंडर-12, 13 और 14 आयु वर्ग की इंटर स्कूल कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित कराने का निर्णय भी लिया गया।

Bihar News : कड़ाके की ठंड में DM खुद आधी रात पहुंचे स्टेशन, बांटे कंबल!

बैठक के बाद बच्चों के साथ पतंगबाजी का आयोजन किया गया और अंडर-14 बालिका कबड्डी खिलाड़ी लवली कुमारी को खेल सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *