पटना/गया: बिहार में राज्यसभा चुनाव अभी करीब तीन महीने दूर है, लेकिन सियासी गलियारों में गुणा-गणित तेज हो गया है। इसी बीच हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राज्यसभा की एक सीट पर खुलकर दावा ठोक दिया है। गया में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मांझी ने साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी पार्टी को राज्यसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली तो वे एनडीए से अलग हो सकते हैं।
Bihar News : लखीसराय की बेटी ने बढ़ाया बिहार का मान, नेशनल कबड्डी में श्रेया का चयन!
जीतन राम मांझी ने कहा, “राज्यसभा का चुनाव होने वाला है। अगर उसमें हमें एक सीट भी नहीं मिली तो हम एनडीए छोड़ देंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए में उनकी पार्टी को कमतर आंका गया है और उनके साथ दो-दो बार बेईमानी की गई है। मांझी ने दो टूक कहा कि अगर फिर से वही गलती दोहराई गई तो वे अपना अलग रास्ता चुनने से पीछे नहीं हटेंगे।
Bihar News : लखीसराय में डिप्टी सीएम का सख्त संदेश—अब विकास योजनाओं में नहीं चलेगी लापरवाही!
केंद्रीय मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि मंत्री पद उनके लिए सब कुछ नहीं है। उन्होंने कहा, “मंत्री पद नहीं था तो क्या हम नहीं जी रहे थे?” इस बयान के जरिए उन्होंने यह संकेत दिया कि सत्ता में बने रहना उनकी प्राथमिकता नहीं है, बल्कि सम्मानजनक हिस्सेदारी और राजनीतिक महत्व उनके लिए ज्यादा मायने रखता है।
Bihar News : कौन हैं बिहार की एक्ट्रेस नेहा शर्मा, जिनकी प्रॉपर्टी ED ने जब्त की?
मांझी के इस बयान को बिहार की राजनीति में अहम माना जा रहा है, क्योंकि राज्यसभा चुनाव से पहले एनडीए के भीतर सीटों के बंटवारे को लेकर दबाव की राजनीति शुरू हो चुकी है। HAM भले ही संख्या बल में छोटी पार्टी हो, लेकिन दलित वोट बैंक और मांझी के राजनीतिक कद को देखते हुए उनका यह रुख एनडीए के लिए चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है।
Bihar News : CM नीतीश कुमार की सास का निधन… बेटे निशांत के साथ बांस घाट पहुंचे मुख्यमंत्री!
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मांझी का यह बयान एनडीए नेतृत्व पर दबाव बनाने की रणनीति का हिस्सा है, ताकि राज्यसभा चुनाव में उनकी पार्टी को उचित प्रतिनिधित्व मिल सके। आने वाले दिनों में इस बयान का बिहार की सियासत पर क्या असर पड़ेगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।






