बिहार गृह रक्षा वाहिनी, शेखपुरा में 192 पदों पर गृहरक्षकों की भर्ती के लिए मुख्यालय पटना से विज्ञापन जारी किया गया है। इसके तहत स्वच्छ नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 मार्च 2025 से 16 अप्रैल 2025 तक लिए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी www.onlinebhg.bihar.gov.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।
गैर आरक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर, पिछड़ा वर्ग (थर्ड जेंडर सहित) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 200 रुपये शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति, जनजाति और महिलाओं के लिए शुल्क 100 रुपये तय किया गया है।
आवेदन के साथ स्थायी निवास प्रमाण पत्र, जन्म तिथि के लिए मैट्रिक या समकक्ष प्रमाण पत्र, इंटरमीडिएट की उत्तीर्णता प्रमाण पत्र या अंक पत्र, आरक्षण के लिए जाति प्रमाण पत्र और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए EWS प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा। पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र देना होगा।
आरक्षित कोटे की विवाहित महिलाओं के लिए पिता की जाति के अनुसार जारी जाति प्रमाण पत्र ही मान्य होगा। आवेदन के लिए अभ्यर्थी की उम्र 1 जनवरी 2025 को न्यूनतम 19 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। जिले के योग्य अभ्यर्थी तय समय सीमा में आवेदन कर सकते हैं।