
स्वास्थ्य विभाग शेखपुरा ने अंधापन कार्यक्रम के तहत 258 लोगों की आंखों की जांच कराई थी। जरूरत के अनुसार चश्मे का आकलन कर रिपोर्ट राज्य स्वास्थ्य समिति को भेजी गई थी। इसके आधार पर राज्य स्वास्थ्य समिति पटना ने सभी लाभार्थियों के लिए चश्मे उपलब्ध कराए।
इन चश्मों का वितरण आज सदर अस्पताल शेखपुरा में किया गया। चिन्हित लाभार्थियों को बुलाकर चश्मे दिए गए। वितरण अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अशोक कुमार सिंह और जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ.नौशाद आलम ने किया।
इस मौके पर नेत्र चिकित्सा सहायक राजू कुमार समेत कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।