बिहार
Trending

परिवार नियोजन पखवाड़ा का शुभारंभ; आज इतने लोगों का हुआ ऑपरेशन

परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा 17 मार्च से लेकर के 29 मार्च तक आयोजन किया जा रहा है। इसके पूर्व आशा कार्यकर्ता के द्वारा घर-घर जाकर योग्य दंपति से संपर्क कर उसके आवश्यकता के अनुसार परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधन की सूची तैयार किया गया।

मिशन परिवार विकास कार्यक्रम अंतर्गत परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का शुभारम्भ अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अशोक कुमार सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखपुरा में दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में डॉ.अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस पखवाड़ा का शुभारंभ सोमवार से किया गया है, जिसमें 30 महिला बंध्याकरण एवं पांच पुरुष नसबंदी किया जा रहा है।


यह सेवा पखवाड़ 17 मार्च से लेकर के 29 मार्च तक आयोजन किया जा रहा है। इसके पूर्व आशा कार्यकर्ता के द्वारा घर-घर जाकर योग्य दंपति से संपर्क कर उसके आवश्यकता के अनुसार परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधन की सूची तैयार किया गया। इसके उपरांत इस पखवाड़ा में सूची के अनुसार परिवार नियोजन की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराया जाएगा।

बताते चले कि स्वास्थ्य विभाग शेखपुरा परिवार नियोजन कार्यक्रम में प्रमंडल स्तर पर पहले स्थान एवं राज्य स्तर पर तीसरे स्थान पर कायम है। सिविल सर्जन ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम में शेखपुरा बेहतर कार्य किया है, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम बधाई के पात्र है।

जिला कार्यक्रम प्रबंधक दयाशंकर निधि ने बताया कि इस पखवाड़ा में लगभग 500 महिला बंध्याकरण एवं 30 पुरुष नसबंदी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उक्त मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मवीर चौधरी, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक प्रभाष पांडेय, अभय कुमार, एएनएम गायत्री कुमारी समेत कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!