
शेखपुरा।
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मिशन थाना क्षेत्र अंतर्गत हटिया मोड़ पर सोमवार को जोरदार चक्का जाम किया। विरोध प्रदर्शन के कारण देवघर, पटना समेत विभिन्न रूटों पर आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया।
हालात को देखते हुए स्थानीय दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद कर दीं, जिससे बाजार क्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहा।
यात्रियों ने बताया कि वे घंटों जाम में फंसे रहे और वैकल्पिक रास्तों की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई थी।
प्रशासन की ओर से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहा, जिससे स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही।