 
						बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी अब चरम पर है। निर्दलीय प्रत्याशी सतीश कुमार की बढ़ती सक्रियता ने अन्य प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ा दी है। गुरुवार को सतीश कुमार अपने समर्थकों और भारीभरकम काफिले के साथ गंगटी, दियालीबिघा, डीह, केवटी, मिल्कीचक, काजीफतूचक सहित कई गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया।
उन्होंने लोगों से अलमीरा छाप पर बटन दबाकर समर्थन देने की अपील की और कहा —“मैं बरबीघा का बेटा और भाई हूं, हर सुख-दुख में आपके साथ रहूंगा।”
Bihar : कुर्मी चेतना महारैली के सतीश कुमार फिर मैदान में, बरबीघा से निर्दलीय बन सकते हैं ‘गेम चेंजर’
इस दौरान लोक जन चेतना पार्टी के संरक्षक निशिकांत सिंह भी उनके साथ रहे और मतदाताओं से सतीश कुमार को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
Bihar : पूर्णिया से नई उड़ान, बिहार को ₹36,000 करोड़ का विकास पैकेज: पीएम मोदी ने किया उद्घाटन!
ग्रामीण क्षेत्रों में सतीश कुमार के प्रति लोगों का उत्साह देखने लायक रहा। जगह-जगह ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और समर्थन का भरोसा दिलाया। उन्हें बुजुर्गों का आशीर्वाद, युवाओं का जोश और हमउम्र लोगों का सहयोग लगातार मिल रहा है।
Bihar : 1 करोड़ के इनामी नक्सली प्रवेश दा ढेर! बिहार-जमुई सहित 5 जिले अब पूरी तरह नक्सल मुक्त!
सतीश कुमार के बढ़ते जनसमर्थन ने राजनीतिक समीकरणों को नया मोड़ दे दिया है। स्थानीय विश्लेषकों का मानना है कि उनका जनसंपर्क अभियान अब सीधे मुख्य मुकाबले में असर डाल सकता है।
 
				 
					





