लखीसराय: दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर एवं सम्मानजनक जीवन प्रदान करने की दिशा में लखीसराय जिला प्रशासन ने एक सराहनीय पहल की। जिला प्रशासन द्वारा समाहरणालय स्थित गांधी मैदान के खेल भवन में विशेष कृत्रिम अंग (हाथ/पैर) मापन एवं वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग उपलब्ध कराकर उनके पुनर्वास एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देना रहा।

Bihar News : फार्मर रजिस्ट्री को लेकर प्रशासन अलर्ट, कैंप मोड में चलेगा विशेष अभियान!
शिविर का निरीक्षण मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के माननीय सांसद राजीव रंजन कुमार उर्फ ललन सिंह ने किया। उन्होंने जिला प्रशासन की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन दिव्यांगजनों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि कृत्रिम अंग मिलने से दिव्यांग युवक-युवतियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे दैनिक कार्यों के साथ-साथ रोजगार के अवसरों को भी सहजता से अपना सकेंगे।

Bihar News : आख़िरी रेड… आख़िरी पॉइंट… और पटना बना बिहार का कबड्डी किंग!
जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग हैं और उनके कल्याण के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि पटना स्थित संबंधित संस्था द्वारा निःशुल्क कृत्रिम अंग निर्माण एवं फिटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, जिससे हाथ या पैर की कमी से जूझ रहे दिव्यांगजनों को राहत मिल सकेगी।
Bihar News : लखीसराय में कबड्डी का महासंग्राम, सेमीफाइनल की जंग में पहुंचीं 4 दिग्गज टीमें!
शिविर के दौरान विशेषज्ञ तकनीकी एवं मेडिकल टीम द्वारा दिव्यांगजनों के हाथ एवं पैर का सटीक मापन किया गया। मापन के आधार पर उपयुक्त कृत्रिम अंग तैयार किए जाएंगे। साथ ही लाभार्थियों को कृत्रिम अंगों के उपयोग, देखभाल एवं रख-रखाव की जानकारी भी दी गई। संपूर्ण प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क रखी गई।

सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग ने बताया कि शिविर में भाग लेने के लिए आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं फोटो के साथ पंजीकरण अनिवार्य रखा गया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 27 दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया गया, जिनमें 19 का अंग मापन किया गया।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिला प्रशासन ने भविष्य में भी इस प्रकार के कल्याणकारी शिविर आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश दीक्षित सहित संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
