लखीसराय: केआरके हाई स्कूल ग्राउंड में बुधवार को 51वीं बिहार स्टेट सीनियर पुरुष कबड्डी चैम्पियनशिप 2026 का भव्य उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर टूर्नामेंट का औपचारिक शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह में प्रथम और द्वितीय कबड्डी मैट पर यह रस्म संपन्न हुई, जिसके बाद प्रतियोगिता की शुरूआत हुई।

Bihar News : सरकारी डॉक्टरों की निजी प्रैक्टिस पर लगेगी रोक, नीतीश सरकार ने बनाई उच्चस्तरीय कमेटी!
इस अवसर पर बिहार के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट कर खेल भावना और अनुशासन का परिचय दिया। लाल इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने नृत्य-संगीत और ड्रम पार्टी के माध्यम से खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक सुशांत कुमार और शिक्षक यशवंत सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

Bihar News : रोटरी क्लब के सहयोग से मारिया आश्रम महिला शिक्षण केंद्र में नि:शुल्क शिक्षा अभियान!
तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट का आयोजन बिहार राज्य कबड्डी संघ, जिला प्रशासन और जिला कबड्डी संघ लखीसराय के संयुक्त तत्वावधान में 28 से 30 जनवरी तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं, जो राज्य स्तर की प्रतिस्पर्धा में अपनी श्रेष्ठता साबित करेंगी।

जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने खिलाड़ियों को हार-जीत से ऊपर उठकर खेल भावना के साथ खेलने की अपील की और कहा कि यह अवसर बिहार का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने का है। उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन, टीम वर्क और मानसिक दृढ़ता बनाए रखने की सलाह दी।

Bihar News : 29 जनवरी को शेखपुरा में 5 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित, कई 33 केवी फीडर होंगे बंद!
डीडीसी सुमित कुमार ने कहा कि खेल स्वास्थ्य, मानसिकता और नेतृत्व क्षमता का प्रतीक है। उन्होंने आयोजन समिति और जिला कबड्डी संघ के योगदान की सराहना की और बताया कि राज्य स्तरीय इस टूर्नामेंट के माध्यम से बिहार टीम राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएगी।

Bihar News : ग्रामीण बच्चों का सपना होगा पूरा, के. के. पब्लिक स्कूल को मिली अफिलिएशन!
उद्घाटन समारोह में जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश, सचिव डॉ. पंकज कुमार, नगर परिषद के सभापति अरविंद पासवान, संरक्षक डॉ. कुमार अमित और अन्य समिति सदस्य मौजूद रहे। लाल इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं की प्रस्तुति ने खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह बढ़ाया।

तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का उद्देश्य केवल खेल भावना को बढ़ावा देना नहीं, बल्कि युवा खिलाड़ियों में नेतृत्व, अनुशासन और प्रतिस्पर्धात्मक कौशल विकसित करना भी है। इस टूर्नामेंट से बिहार का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकाने का भी अवसर मिलेगा।
