शेखपुरा में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा बाल संरक्षण को लेकर सतर्कता दिखाई गई। बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, शेखपुरा के सचिव सुशील प्रसाद, सरोज पासवान एवं ज्योति कश्यप ने संयुक्त रूप से जिला दत्तक ग्रहण संस्थान का औचक निरीक्षण किया।
Bihar News : शेखपुरा पुलिस का एक्शन, NBW वारंटी समेत 6 गिरफ्तार!
निरीक्षण के दौरान विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में रह रहे एक माह के नवजात शिशु के स्वास्थ्य की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली गई। अधिकारियों ने शिशु की देखभाल, पोषण एवं स्वास्थ्य से संबंधित व्यवस्थाओं की जांच की और संतोष व्यक्त किया। वर्तमान में नवजात शिशु को पूरी तरह स्वस्थ बताया गया है।
इस दौरान दत्तक ग्रहण संस्थान के अधीक्षक को नवजात शिशु का विशेष ध्यान रखने, साफ-सफाई बनाए रखने और देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की इस पहल को बच्चों के अधिकारों और सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।