बिहार की सियासत में मंगलवार को एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने राजनीति से ज्यादा परिवार की कहानी कह दी। करीब 8 महीने पहले घर और पार्टी से अलग किए गए तेजप्रताप यादव के दरवाज़े पर जब दही-चूड़ा परोसा गया, तो उसी थाली से रिश्तों की जमी बर्फ भी पिघलती नजर आई।

UP News : महराजगंज में पत्रकार पर अभद्रता, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन!
तेजप्रताप के आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में लालू प्रसाद यादव की मौजूदगी ने सियासी हलकों में साफ संकेत दे दिया—नाराजगी अब बीते कल की बात हो चुकी है। लालू ने मंच से कहा कि वे तेजप्रताप से नाराज नहीं हैं और बेटा परिवार के साथ ही रहेगा।

National News : ED रेड के खिलाफ दिल्ली से कोलकाता तक TMC का प्रदर्शन, 8 सांसद हिरासत में!
कार्यक्रम के दौरान भावनात्मक क्षण तब सामने आया जब धूप लगने पर तेजप्रताप ने खुद लालू यादव के सिर पर रुमाल रखा। मंच पर दोनों के बीच हुई बातचीत ने यह संदेश दे दिया कि राजनीति चाहे जो कहे, पिता–पुत्र का रिश्ता कायम है।

Bihar News : लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार पर आरोप तय, 41 आरोपियों पर चलेगा ट्रायल!
हालांकि इस पारिवारिक मेल-मिलाप में तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी की गैरमौजूदगी ने कई सवाल भी खड़े किए। वहीं, कार्यक्रम में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, प्रभुनाथ यादव, साधु यादव, चेतन आनंद और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा की मौजूदगी ने इस दही-चूड़ा भोज को राजनीतिक रंग भी दे दिया।

दिलचस्प यह रहा कि एक दिन पहले ही तेजप्रताप, विजय सिन्हा के दही-चूड़ा भोज में भी शामिल हुए थे। एनडीए में जाने की अटकलों पर तेजप्रताप ने कहा—“समय आने दीजिए, सब साफ हो जाएगा।”

Bihar News : हिजाब विवाद: नुसरत परवीन ने 23 दिन बाद जॉइन की नौकरी, CM नीतीश ने हटाया था हिजाब!
गौरतलब है कि 25 मई को लालू प्रसाद यादव ने तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से अलग करने की घोषणा की थी और RJD से छह साल के लिए निष्कासन का ऐलान किया था। आज उसी परिवार के दरवाज़े पर लालू की मौजूदगी ने यह दिखा दिया कि राजनीति में दरारें चाहे गहरी हों, परिवार में लौटने का रास्ता हमेशा खुला रहता है।

Bihar News : तेज प्रताप पहुंचे डिप्टी CM के घर, मकर संक्रांति भोज का न्योता दिया!
अब सवाल सिर्फ इतना है—
क्या यह वापसी सिर्फ पारिवारिक है या फिर राजनीतिक पटकथा का पहला सीन?