बिहार

Bihar News : मुजफ्फरपुर में निगरानी की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते JE और लाइनमैन गिरफ्तार!

मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र में निगरानी विभाग की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के एक जूनियर इंजीनियर (JE) और एक लाइनमैन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।

Bihar News : हिजाब विवाद: नुसरत परवीन ने 23 दिन बाद जॉइन की नौकरी, CM नीतीश ने हटाया था हिजाब!

गिरफ्तार JE की पहचान गौतम कुमार और लाइनमैन की पहचान मुनचुन राय के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपियों ने साहेबगंज निवासी मो. जाहिद से बिजली कनेक्शन के लिए तार और मीटर लगाने के नाम पर कुल 12 हजार रुपए की मांग की थी। आरोप है कि रिश्वत नहीं देने पर FIR करने की धमकी भी दी जा रही थी।

Bihar News : तेज प्रताप पहुंचे डिप्टी CM के घर, मकर संक्रांति भोज का न्योता दिया!

पीड़ित मो. जाहिद ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की, जिसके बाद पूरी योजना के तहत कार्रवाई की गई। तय योजना के अनुसार मो. जाहिद ने जैसे ही ₹5000 की रिश्वत दी, निगरानी टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।

Bihar News : बेटियों की कीमत पर विवादित बयान, रोहिणी आचार्य ने दिया करारा जवाब!

निगरानी टीम ने रिश्वत की राशि बरामद कर ली है और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ की जा रही है और विभागीय स्तर पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Bihar News : खरमास के बाद नीतीश कुमार बिहार की सड़कों पर, विकास योजनाओं का जायजा!

इस कार्रवाई के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने निगरानी विभाग की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि आम जनता को बिना रिश्वत के सरकारी सुविधाएं मिल सकें।

Bihar News : बिहार की महिलाओं के 10-10 हजार की योजना अचानक बंद! जानिए क्यों?

निगरानी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *