पटना: बिहार कांग्रेस के नेताओं ने चुनावी नतीजों को लेकर चुनाव आयोग के खिलाफ पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कांग्रेस नेताओं अमित टुन्ना, ऋषि मिश्रा, प्रवीण कुशवाहा, तौकीर आलम और शशांक शेखर ने संयुक्त रूप से याचिका दायर कर निर्वाचन प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
Bihar News : राबड़ी आवास में तहखाने का दावा, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने लगाए गंभीर आरोप!
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि चुनाव आयोग ने सत्ताधारी सरकार को गैरकानूनी तरीके से लाभ पहुंचाया। उनका कहना है कि तेलंगाना चुनाव के दौरान कांग्रेस की ओर से मोबाइल वितरण की योजना को आयोग ने रोक दिया था, जबकि बिहार में चुनाव के समय महिलाओं को 10 हजार रुपए बांटे जाने के मामलों पर आयोग ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की।
Bihar News : पटना की समीक्षा रंजन बनी मिस यूनिवर्स बिहार, जयपुर में जीता खिताब!
याचिका में कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग का यह रवैया निष्पक्षता के सिद्धांतों के खिलाफ है और इससे चुनाव की पारदर्शिता पर सवाल उठते हैं। कांग्रेस का दावा है कि अगर इन मामलों की निष्पक्ष जांच होती है तो कई अहम तथ्य सामने आ सकते हैं।
Bihar News : 14 साल का बिहारी खिलाड़ी… राष्ट्रपति ने दिया बाल पुरस्कार!
कांग्रेस नेताओं ने पटना हाईकोर्ट से मांग की है कि पूरे मामले की न्यायिक समीक्षा की जाए और चुनाव आयोग की भूमिका की जांच कराई जाए। फिलहाल कोर्ट द्वारा मामले को स्वीकार किए जाने और अगली सुनवाई की तारीख तय किए जाने का इंतजार किया जा रहा है।






