Bihar News : ग्रामीण प्रतिभाओं को कंपनी जगत के दिग्गज दे रहे लीडरशिप टिप्स!
हाजीपुर: ग्रामीण युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार और वैश्विक अवसरों से जोड़ने की दिशा में विज़न इंडिया द्वारा एक अहम पहल की जा रही है। बासुदेवपुर चपुता स्थित विज़न इंडिया की एम्प्लॉयमेंट एकेडमी में इन दिनों लीडरशिप इमर्सन प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को भविष्य के लिए तैयार करना है।
Bihar News : पटना पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश टाइगर को दबोचा, रवि हत्याकांड में था फरार!
इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को कठिन परिस्थितियों में निर्णय लेने, नेतृत्व क्षमता विकसित करने और संगठनात्मक बदलावों को समझने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खास बात यह है कि इसमें कंपनी जगत के शीर्ष अधिकारी सीधे युवाओं से संवाद कर रहे हैं। मानव संसाधन क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी जीपी राव युवाओं को लीडरशिप, लोगों से जुड़ाव और प्रभावी प्रबंधन के गुर सिखा रहे हैं।
Bihar News : जिस घर से चली थी सत्ता, वही घर अब खाली!
विज़न इंडिया के मुख्य कार्य अधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि आने वाले दस वर्षों में भारत ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर प्रतिभाओं की सबसे बड़ी आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्रों से होगी। उन्होंने कहा कि बासुदेवपुर चपुता जैसे इलाकों के युवाओं में अपार क्षमता है और यदि उन्हें सही मार्गदर्शन मिले, तो वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं।
Bihar News : तेज प्रताप यादव को जान का खतरा! गृहमंत्री से मांगी सुरक्षा!
विवेक कुमार ने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को विनिर्माण, सेवा क्षेत्र, डिजिटल सेक्टर और ग्रीन उद्यमों में रोजगार के योग्य बनाया जाएगा। साथ ही, विदेशों में रोजगार के अवसरों के लिए एक सशक्त टैलेंट पाइपलाइन तैयार की जाएगी, जिसमें चयन, प्रशिक्षण और प्लेसमेंट की पूरी व्यवस्था होगी।
Bihar News : बेटे को मंत्री बनाना पड़ा भारी? RLM में बगावत!
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस पहल का लक्ष्य युवाओं को केवल नौकरी करने या मांगने वाला नहीं, बल्कि मूल्य सृजन करने वाला पेशेवर और उद्यमी बनाना है, ताकि वे न केवल अपने लिए बल्कि समाज के लिए भी रोजगार के नए अवसर पैदा कर सकें।






