BiharNATIONAL

Sheikhpura News : शेखपुरा में ठंड का तांडव; एक दर्जन छात्राएं सहित शिक्षिका हुई बेहोश

भीषण ठंड के कारण एक दर्जन छात्राएं सहित एक शिक्षिका भी बेहोश हो गई है। जिसे आनन-फानन में बरबीघा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें 4 बच्चियों का इलाज अभी भी चल रहा है। यह घटना शनिवार की दोपहर बाद जिले के बरबीघा प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय कुटौत में घटित हुई है।

सभी को रेफरल अस्पताल में कराया गया भर्ती
शिक्षको के अनुसार क्लास के दौरान ही दोपहर बाद ही भीषण ठंड के कारण एक-एक करके छात्राएं बेहोश होने लगी। बाद में एक छात्र और एक शिक्षिका भी बेहोश हो गई। सभी लोगों को रेफरल अस्पताल बरबीघा लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

ये छात्रा हुई बेहोश
बेहोश होने वाले में जानवी झा, माही कुमारी, जुली कुमारी, आंचल कुमारी, कविता कुमारी, जुली कुमारी, कशिश कुमारी, कोमल कुमारू मनीषा कुमारी, शिवराज कुमार (छात्र) का नाम शामिल है।

ठंड के वजह से हुए थे बेहोश

इस बाबत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. फैसल अरशद ने बताया कि सूचना मिलने के पश्चात एंबुलेंस भेज कर सभी लोगों को अस्पताल लाया गया। शिक्षिका का रक्तचाप अधिक रहने के कारण बेहोश हुई थी। जबकि 10 छात्राएं और एक छात्र भीषण ठंड के कारण बेहोश हुआ था, सभी की इलाज शुरू किया गया। ततपश्चात नॉर्मल होने पर वापस घर भेज दिया गया।

कम गर्म कपड़े पहने की वजह से लगी ठंड

चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. फैसल अरशद ने बताया कि इलाज के पश्चात
10 से 15 मिनट में अधिकांश को होश आ गया। सभी ठंड के वजह से ही सभी बेहोश हुई है। सभी छात्राएं ठीक से गर्म कपड़े भी पहने हुए नहीं थी। हाफ स्वेटर से ही सभी स्कूल में पढ़ाई करने के लिए गई थी। उन्होंने सभी को ठंड में सावधान रहने की जरूरत बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *