मुंगेर पुलिस ने नकली सिगरेट के अवैध कारोबार का बड़ा खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने भारी मात्रा में नकली सिगरेट और उससे जुड़ा सामान, नकद राशि तथा अवैध हथियार बरामद किए हैं। इस सिंडिकेट का तार आईटीसी की सिगरेट फैक्ट्री से जुड़े एक वेंडर से भी जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, जो फैक्ट्री से रॉ मटेरियल बाहर निकालकर नकली सिगरेट बनाने में इस्तेमाल कर रहा था।
Bihar News : पटना पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश टाइगर को दबोचा, रवि हत्याकांड में था फरार!
गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुंगेर के पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के नयागांव में छापेमारी की गई। सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद के नेतृत्व में गठित टीम ने मो. अकबर के घर और गोदाम में छापा मारा, जहां से 3800 गोल्डफ्लेक और विल्स ब्रांड के खाली डब्बे, 900 पैक नकली सिगरेट, 17 पीस गोल्डफ्लेक लिखे पीसीटी रोल, 85 लाख 50 हजार रुपये नकद, चार देशी पिस्टल, 20 जिंदा कारतूस, दो बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किए गए।
Bihar News : जिस घर से चली थी सत्ता, वही घर अब खाली!
छापेमारी के दौरान मो. अकबर, मो. तौफीक और उनके सिंडिकेट से जुड़े मो. मुकीर को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि मो. अकबर पिछले तीन-चार वर्षों से मुंगेर स्थित आईटीसी फैक्ट्री में वेंडर का काम करता था और इसी दौरान फैक्ट्री के अंदर से रॉ मटेरियल और पैकिंग सामग्री बाहर निकालकर अपने भाई की मदद से नकली सिगरेट का निर्माण करता था।
Bihar News : तेज प्रताप यादव को जान का खतरा! गृहमंत्री से मांगी सुरक्षा!
पुलिस के अनुसार यह अवैध कारोबार बिहार के कई जिलों के साथ-साथ ओडिशा तक फैला हुआ था और पिछले करीब चार वर्षों से संचालित हो रहा था। इस मामले में करीब 10 लोगों की संलिप्तता सामने आई है, जिनकी पहचान और भूमिका की जांच की जा रही है। बरामद नकद राशि की जानकारी सेल्स टैक्स और जीएसटी विभाग को दे दी गई है।
Bihar News : बेटे को मंत्री बनाना पड़ा भारी? RLM में बगावत!
एसपी सैयद इमरान मसूद ने स्पष्ट किया कि नकली सिगरेट और अवैध हथियारों के इस कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मनीष कुमार, मुंगेर.