बिजनेसबिहारशेखपुरा

Bihar News : बरबीघा वालों ध्यान दें! 2026-27 से मकान कर में बड़ा बदलाव…

नगर परिषद, बरबीघा के सभाकक्ष में माननीय सभापति शोनू कुमार की अध्यक्षता में बोर्ड की सामान्य बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपसभापति निधी कुमारी, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य एवं पूर्व सभापति रौशन कुमार सहित सभी वार्ड पार्षद, कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार, सिटी मैनेजर राजीव आनंद, स्वच्छता पदाधिकारी राज वर्धन तथा नगर परिषद के सभी कर्मी उपस्थित रहे।

Bihar News : एक्सेलेंस कॉन्वेंट बरबीघा के 21 छात्रों ने सिमुलतला प्रवेश परीक्षा में रचा इतिहास!

बैठक में शहर के विकास और नागरिक सुविधाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई।
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र में वर्तमान में मकान कर अन्य शहरों की तुलना में काफी कम है, जिससे सरकार से मिलने वाली राशि में कटौती होती है। इस पर विचार-विमर्श के बाद आम जनता के हित को ध्यान में रखते हुए नया मकान कर निर्धारण किया गया। इसके तहत वित्तीय वर्ष 2026-27 से प्रधान मुख्य सड़क पर अधिकतम 10 रुपये, मुख्य सड़क पर 6 रुपये तथा अन्य सड़कों पर 4 रुपये मकान कर लागू होगा।

Bihar News : CM नीतीश को धमकी… पाकिस्तानी डॉन के खिलाफ पटना में FIR!

बैठक में साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई। सफाई कार्यों की निगरानी के लिए जांच दल का गठन किया गया, जिसमें सफाई सुपरवाइजर, नगर कर्मी, स्वच्छता पदाधिकारी एवं नगर प्रबंधक शामिल रहेंगे। यह दल वार्ड पार्षदों के समन्वय से सफाई कार्यों का निरीक्षण करेगा। साथ ही शहर के सभी डंपिंग प्वाइंट को चिन्हित कर उन्हें समाप्त करते हुए वहां ग्रीन एरिया या चिल्ड्रेन पार्क विकसित करने का निर्णय लिया गया।

Bihar News : प्रियंका चोपड़ा की फिल्म और BJP विधायक का नोटिस… जानिए पूरा मामला!

इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए सैरात की बंदोबस्ती प्रक्रिया जनवरी 2026 तक पूरी करने का निर्णय लिया गया। शहर में बड़े और छोटे वाहनों के ठहराव एवं पार्किंग की व्यवस्था के लिए सर्वे कराने और अगली बोर्ड बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया, जिसके बाद पार्किंग शुल्क निर्धारित किया जाएगा।

संसद में हंगामा, काग़ज़ फटे… और VB–G RAM G बिल ध्वनिमत से पास! गांधी के नाम पर सियासी जंग तेज़!

नागरिकों और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वार्ड स्तर पर ग्रीन एरिया और पार्क निर्माण तथा शेखपुरा रोड, बस स्टैंड, बिहारशरीफ रोड, बाईपास रोड और बाजार रोड पर 10 से 15 यात्री शेड के निर्माण को भी मंजूरी दी गई।

Related Articles

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *