बरबीघा में आयोजित महागठबंधन की जनसभा उस वक्त चर्चा में आ गई जब प्रशासनिक समन्वय की कमी के कारण बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का हेलिकॉप्टर निर्धारित स्थल पर नहीं उतर सका। हालांकि, तेजस्वी यादव ने तुरंत वीडियो संदेश के माध्यम से जनता को संबोधित करते हुए अपील की कि वे न्याय, विकास और समानता की इस लड़ाई में महागठबंधन के उम्मीदवार त्रिशूलधारी सिंह को ऐतिहासिक बहुमत से विजयी बनाएं।
Bihar : स्वास्थ्य ही असली संपत्ति है — विज़न इंडिया का संदेश, हाजीपुर में 350 लोगों की हुई जांच!
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में परिवर्तन का समय आ चुका है और बरबीघा से यह संदेश पूरे राज्य में जाएगा कि जनता अब असमानता और भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट है।
Bihar Election : खटिया छाप बन गया जनता की पहचान — सुल्तानगंज में विपिन सिंह की लहर!
इसी क्रम में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी शेखपुरा पहुंचे और महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी त्रिशूलधारी सिंह के पक्ष में वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्रिशूलधारी सिंह एक ईमानदार, ज़मीनी और संघर्षशील उम्मीदवार हैं, जो बरबीघा के विकास को नई दिशा देंगे।
सभा में महागठबंधन के घटक दलों—राजद, कांग्रेस, वीआईपी और वामदलों—के कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी। मंच से सभी नेताओं ने एक स्वर में लोगों से कहा कि बिहार को नई सोच और नई सरकार की जरूरत है। बरबीघा की जनता ने भी जनसभा में जोश और समर्थन दिखाकर यह संकेत दे दिया कि इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प और निर्णायक होने वाला है।
Helath : फैट्स का डर? गलत! जेम्स ब्रूक्स ने बताया कैसे पाम ऑयल दिल और दिमाग दोनों के लिए है हेल्दी!
स्थानीय राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि महागठबंधन की यह एकजुटता और जनता का उत्साह इस चुनाव में बरबीघा की दिशा और दशा दोनों तय करेगा।
				
					





