पॉलिटिकलशेखपुरा
Trending

जदयू नेता रणधीर सोनी का जनसंपर्क अभियान तेज, बोले- बूथ जीतो, चुनाव जीतो

जदयू जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी ने शेखपुरा के अरियरी प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चलाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। बोले- नीतीश सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाना ज़रूरी।

शेखपुरा। जदयू के ज़िला अध्यक्ष और शेखपुरा के पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी ने रविवार को अरियरी प्रखंड अंतर्गत डीहा और विमान पंचायत का दौरा कर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की। इस दौरान कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उनका माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर भव्य स्वागत किया।

रणधीर कुमार सोनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “बूथ जीतिए, चुनाव जीतिए”— यही हमारा मंत्र है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विकास के पथ पर अग्रसर किया है, अब इस कार्य को जन-जन तक पहुँचाना हम सभी कार्यकर्ताओं की ज़िम्मेदारी है।

पूर्व विधायक ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जदयू और एनडीए को भारी समर्थन दिलाने के लिए संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाना जरूरी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से नीतीश कुमार सरकार की उपलब्धियों को घर-घर जाकर बताने का आह्वान किया।

इस मौके पर शेखपुरा विधानसभा प्रभारी बृजराज चौहान, सुनील कुमार चंद्रवंशी, रामविलास पटेल, जितेंद्र कुमार सिंह, रेनू सिंह, प्रो. राजेंद्र यादव, उमेश पंडित, मनोज कुशवाहा, आलोक कुमार, पंकज सिंह, राहुल सिंह, जितेंद्र कुशवाहा, भगवान कुशवाहा, मनीष कुमार, सुनील कुमार तथा मीडिया प्रभारी राहुल कुमार सहित कई अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!