शेखपुरा में योग और स्वास्थ्य का उत्सव, गौशाला में जुटे गणमान्य लोग
यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश देता है, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करता है।

रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल के तत्वावधान में आज शेखपुरा गौशाला परिसर में एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मॉर्निंग वॉक टीम बिहारशरीफ के गुरुदेव एवं योग प्रशिक्षक अंजनी बाबू ने योग का प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब तथागत के प्रख्यात नेत्र चिकित्सक डॉ.अरविंद कुमार सिंहा, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. इंद्रजीत कुमार पूर्व सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह समेत बड़ी संख्या में रोटेरियन, मॉर्निंग वॉक टीम, शेखपुरा गायत्री परिवार, रोटरी शेखपुरा गौशाला टीम एवं आमजन उपस्थित रहे।
गायत्री परिवार के गुरुदेव संजय भाई के साथ-साथ रोटरी अध्यक्ष सचिन कुमार गुड्डू*, सचिव महेंद्र कुमार आर्या, रो. सुरेन्द्र प्रसाद, ज्योतिष कुमार (गौशाला सचिव), रो. अमित कुमार, दीपक कुमार कौशिक, उमेश भदानी, निरंजन पांडेय, सुशांत कुमार सड्डू एवं होंडा शोरूम के संचालक संजीव कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत गौशाला में गौमाता को गुड़ खिलाकर एवं आशीर्वाद लेकर की गई। इसके पश्चात योग प्रशिक्षक के निर्देशन में सूर्य नमस्कार, भ्रामरी, अनुलोम-विलोम, कपालभारती आदि योग क्रियाएं करवाई गईं। उन्होंने योग के शारीरिक व मानसिक लाभों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।