एक्सेलेंस कॉन्वेंट बरबीघा में तुलसी पूजन दिवस एवं क्रिसमस डे के शुभ अवसर पर विद्यालय के बच्चों के द्वारा बेकार के वस्तुओं से क्रिसमस ट्री, क्रिसमस कार्ड, तुलसी गमला एवं भिन्न–भिन्न तरह का आर्ट एवं क्राफ्ट से संबंधित सजावट की वस्तुएं बनाकर पेश किया गया। सभी बच्चों ने तुलसी पूजन किए एवं उसके साथ–साथ तुलसी पौधे की खूबियों को भी समझे।

बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों में से अंश आनंद क्रिसमस ड्रेस के लिए, माही सिंह, आयांश, प्रिंस, आर्यन, हर्ष, सूर्य प्रताप सिंह एवं अन्य सैकड़ों बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यालय के प्रिंसिपल इंजीनियर पिंकेश आनंद के द्वारा तुलसी पौधे की महत्ता को बताते हुए सभी बच्चों को तुलसी सेवन का भी प्रण करवाया एवं बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया।

विद्यालय के निर्देशक शत्रुघ्न कुमार के द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए विद्यालय के सभी बच्चों के बीच चॉकलेट वितरण भी किया गया है। क्रिसमस डे के शुभ अवसर क्रिसमस डे मनाने के लिए सभी बच्चों में एक खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सभी बच्चे खूब सारी मस्ती किए एवं झींगल वेल की धुन पर खुशी में खूब झूमे। विद्यालय में पढ़ाई के साथ साथ इस तरह का आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है।