क्राइम
Trending
दिनदहाड़े व्यापारी से 99 हजार की लूट, CCTV में 4 बदमाश कैद
बरबीघा शहर के मिशन चौक के पास दिनदहाड़े एक गल्ला व्यापारी के कर्मचारी से 99 हजार रुपए चोरी हो गए। मिशन थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

बरबीघा शहर के मिशन चौक के पास शनिवार को दिनदहाड़े एक गल्ला व्यापारी के कर्मचारी से 99 हजार रुपए चोरी हो गए। पीड़ित व्यापारी गंजपर के सुरेश साव हैं। उनके कर्मचारी राजीव गुप्ता ने पंजाब नेशनल बैंक से रुपए निकाले थे। उन्होंने रकम को गमछे में लपेटकर बाइक की डिक्की में रखा। यह पैसा एक किसान को देना था।
दुकान पर ग्राहकों की भीड़ थी। इसी कारण राजीव ने बाइक बाहर खड़ी कर दी। दो-तीन मिनट बाद जब वे बाहर आए, तब स्थानीय लोगों ने बताया कि एक युवक डिक्की से कुछ निकालकर भाग गया। जांच करने पर गमछा और रुपए गायब मिले।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। एक फुटेज में दो बाइक पर सवार चार युवक दिखे। वे घटनास्थल की रेकी करते नजर आए। एक युवक को डिक्की खोलते और रुपए लेकर भागते देखा गया। चोर श्री कृष्ण सिंह चौक की ओर भागे।