बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में ऐसा प्रदर्शन किया है, जिसने भारतीय ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। महज 14 वर्ष की उम्र में वैभव ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 36 गेंदों में शतक जड़कर 39 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके साथ ही वे लिस्ट-A क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए।
Bihar News : तेजस्वी यादव विदेश यात्रा पर… साथ में हिस्ट्रीशीटर? जदयू का बड़ा दावा!
यह मुकाबला रांची के JSCA ओवल ग्राउंड में खेला गया, जहां वैभव बिहार टीम के लिए प्लेट ग्रुप मैच में उतरे। उन्होंने सिर्फ शतक ही नहीं जड़ा, बल्कि पूरी पारी में बल्लेबाजी का तूफान खड़ा कर दिया। वैभव ने 84 गेंदों पर 190 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 15 छक्के शामिल थे। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया और विपक्षी गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए।
Bihar News : लखीसराय में राम कथा की तैयारियां तेज़! सुरक्षा, सफाई और सुविधाओं का पूरा इंतजाम!
वैभव ने यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के जहूर इलाही का तोड़ा, जिन्होंने 1986 में 15 साल 209 दिन की उम्र में लिस्ट-A क्रिकेट में शतक लगाया था। इतना ही नहीं, वैभव ने लिस्ट-A में सबसे तेज 150 रन बनाने के मामले में एबी डिविलियर्स और जोस बटलर जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया।
Bihar News : जब बेटे ने IPL में मारी एंट्री, सांसद ने गांव को खिलाया भोज!
इस मुकाबले में बिहार के कप्तान साकिबुल गनी ने भी 32 गेंदों में शतक जड़ा, जबकि झारखंड के ईशान किशन ने 33 गेंदों में सेंचुरी लगाकर टूर्नामेंट को और यादगार बना दिया। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा वैभव सूर्यवंशी की ऐतिहासिक पारी की रही।
Bihar News : घना कोहरा, कड़ाके की ठंड… लेकिन CM नीतीश कुमार सड़क पर क्यों उतरे?
समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी पहले भी अंडर-19 और टी-20 क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के दम पर उन्होंने यह साबित कर दिया है कि उम्र केवल एक संख्या है। उनकी यह उपलब्धि बिहार क्रिकेट के लिए गर्व का विषय है और आने वाले समय में वे भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम बन सकते हैं।






