बिहारशेखपुरासेहत
Trending

विश्व जनसंख्या दिवस पर बरबीघा में साइकिल रैली, डॉ. फैजल अरशद ने दी परिवार नियोजन की सीख

बरबीघा में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर अस्पताल से निकली साइकिल रैली, जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन का दिया गया संदेश।

बरबीघा, शेखपुरा — आज विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर पीएचसी रेफरल अस्पताल, बरबीघा से एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में आशा स्कूल के छात्र-छात्राएं, अस्पताल के कर्मी, PSI इंडिया व PFI के प्रतिनिधि तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल हुए।

इस जनजागरूकता रैली की अगुवाई कर रहे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. फैजल अरशद ने बताया कि “जनसंख्या स्थिरता आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। परिवार नियोजन के सभी उपायों को अपनाकर ही हम समाज में संतुलन और समृद्धि ला सकते हैं।”

उन्होंने लोगों को बताया कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए परिवार नियोजन के विभिन्न टूल्स — जैसे कि माला-एन, अंतरा इंजेक्शन, कंडोम, नसबंदी आदि — का सही और नियमित उपयोग जरूरी है ताकि देश की बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित किया जा सके।

इस कार्यक्रम में ब्लॉक कम्युनिटी मैनेजर (BCM) इंदु कुमारी की भी अहम भागीदारी रही। उन्होंने बताया कि “हमारा उद्देश्य है कि हर घर तक परिवार नियोजन की सही जानकारी पहुँचे और लोग जागरूक होकर बेहतर निर्णय लें।”

रैली नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए कई स्थानों पर रुकी जहाँ जनसंख्या नियंत्रण को लेकर पोस्टर और नारे के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!