शेखपुरासेहत
Trending

यूएनएफपीए प्रतिनिधि ने शेखपुरा में स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा

शेखपुरा जिला के विभिन्न स्थानों पर यूएनएफपीए के राष्ट्रीय प्रतिनिधि एंड्रिया वोजनार के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के साथ सहयोगी संस्था के रूप में कार्य कर रहे हैं पीसीआई के कार्यों का समुदाय स्तर एवं संस्थागत पर की जा रही गतिविधियों का निरीक्षण किया।

यूएनएफपीए के राष्ट्रीय प्रतिनिधि एंड्रिया वोजनार ने जिले में स्वास्थ्य विभाग और पीसीआई संस्था के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बरबीघा ब्लॉक के गोड्डीह गांव में समुदाय स्तर पर चल रही गतिविधियों को देखा। यहां प्रवासी महादलित पुरुषों और महिलाओं को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया जा रहा था।

इसके बाद उन्होंने सदर अस्पताल का दौरा किया। प्रसव कक्ष और ऑपरेशन थिएटर की सेवाओं को देखा। दी जा रही सुविधाओं पर संतोष जताया। उन्होंने एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार सिंह के साथ समीक्षा बैठक की। यूएनएफपीए और पीसीआई द्वारा किए जा रहे कार्यों का फीडबैक लिया। प्रतिनिधि ने दोनों संस्थाओं के सहयोग की सराहना की। कार्यों का दायरा बढ़ाने की बात भी कही।

जिला पदाधिकारी के साथ भी उनकी बैठक हुई। जिला स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों की तारीफ की। टीम ने पिंजरी पंचायत का भी दौरा किया। यहां महिला हितैषी पंचायत के लिए किए जा रहे कार्यों को देखा। पंचायत की मुखिया से मुलाकात की।

इस दौरे में यूएनएफपीए की स्वाति, जयदीप, सादत नूर, रिशु प्रकाश और पीसीआई की प्रियदर्शिनी त्रिवेदी, डॉ. अनुभूति, पप्पू कुमार, अमृत पासवान शामिल रहे। अस्पताल से डॉ. नूर फातिमा और अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
20:06