मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गोढवा निवासी चौकीदार मोहम्मद जमाल अंसारी की पिस्टल के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। वायरल हो रही इस तस्वीर में चौकीदार के हाथों में दो पिस्टल दिखाई दे रही हैं। हालाँकि, इस तस्वीर की प्रामाणिकता की पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है और न ही हमारा चैनल इसकी पुष्टि करता है।
तस्वीर के सामने आने के बाद मोतिहारी के एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित डीएसपी को जांच का आदेश दे दिया है। इस पूरे प्रकरण ने कानून व्यवस्था और पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारियों को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।