पटना: बिहार के सियासी रंग मंच पर फिर एक बार तेज प्रताप यादव ने जमकर बयानबाजी की। NEET की तैयारी कर रही छात्रा के कथित रेप मामले में उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि पूरे मामले को दबाने की कोशिश की गई, और कुछ प्रभावशाली नेताओं के बेटों को बचाने के लिए सच्चाई को दबाया गया।
Bihar News : “सुशासन” पर सवाल: सड़कों पर उतरीं RJD की महिलाएं!
तेजप्रताप यादव ने राहुल गांधी के मनरेगा पर बयान पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, “नाम में गांधी जोड़ने से कोई गांधीवादी नहीं बन जाता। गांधी जी अहिंसा के प्रतीक थे, बुलेट पर नहीं चलते थे। खाली नाम लगाने से बाबा नहीं बन जाइएगा।”
National News : आत्मनिर्भर भारत की परेड, लेकिन बिहार बाहर क्यों?
उनका आरोप है कि सत्ता में बैठे लोग और आर्थिक ताकतों का इस्तेमाल करके अपराध को छुपाने की कोशिश हो रही है। तेजप्रताप ने सरकार से मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
राजनीति, आरोप और NEET छात्रा केस – ये मामला अब बिहार में चर्चा का प्रमुख विषय बन गया है।