धर्मशेखपुरा

Sheikhpura : 50 हज़ार से ज़्यादा श्रद्धालु… भोलेनाथ का ऐसा दरबार आपने नहीं देखा होगा!

शेखपुरा : सावन माह की अंतिम सोमवारी पर सोमवार को शेखपुरा जिले के गिरिहिंडा पहाड़ स्थित बाबा कामेश्वरनाथ मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए मंदिर परिसर में पहुंचने लगे। दिनभर लगभग 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।

Sheikhpura : राजनीति से अलग… अब पर्यावरण की सेवा में रालोमो!

मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था। भक्तों के लिए साफ-सफाई, पेयजल, प्रसाद और कतारबद्ध पूजा की समुचित व्यवस्था की गई थी। मंदिर समिति के साथ-साथ जिला प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के लिए कई व्यवस्थाएं की थीं। महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग लाइन, ट्रैफिक रूट डायवर्जन, चिकित्सा दल और स्वयंसेवकों की तैनाती की गई थी।

Sheikhpura : 6 गोलियां, 3 खोखे, 1 लाश ? शेखपुरा में जमीन विवाद ने ली तीसरी जान!

श्रद्धालु ‘हर हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयकारों के साथ घंटों लाइन में लगकर बाबा भोलेनाथ का दर्शन कर रहे थे। भक्तों की सुविधा के लिए जगह-जगह शिविर, जलपान केंद्र और मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था भी की गई थी।

Bhagalpur : बोल्डर थे या बबलगम? गंगा के सामने बिखर गया 6 करोड़ का दंभ!

भीम ने की थी शिवलिंग की स्थापना

गौरतलब है कि गिरिहिंडा पहाड़ पर स्थित बाबा कामेश्वरनाथ मंदिर का पौराणिक महत्व है। मान्यता है कि महाभारत काल में पांडवों के अज्ञातवास के दौरान महाबली भीम कुछ समय के लिए इस पहाड़ पर रुके थे। यहीं उन्होंने भगवान शंकर की तपस्या कर इस स्थान पर शिवलिंग की स्थापना की थी। इस कारण यह मंदिर बिहार के प्रमुख प्राचीन शिवालयों में गिना जाता है।

शेखपुरा में BJP का चुनावी शंखनाद: ‘बूथ जीतो, चुनाव जीतो’ का मंत्र

सावन में श्रद्धा का चरम

सावन माह में विशेषकर सोमवार के दिन यहां भक्तों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ती है। अंतिम सोमवारी होने के कारण इस बार भीड़ का अनुपात और बढ़ गया। सुबह 5 बजे मंदिर का पट खुलते ही दूर-दराज से आए शिवभक्तों की लंबी कतारें लग गईं। कई श्रद्धालु रविवार रात से ही मंदिर परिसर के बाहर डेरा डाले हुए थे।

अबकी बार शेखपुरा भाजपा के नाम’— रेशमा भारती ने भरी हुंकार

प्रशासन रहा अलर्ट

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में था। पुलिस बल, मेडिकल टीम, एम्बुलेंस और ड्रोन कैमरे से निगरानी जैसे उपाय किए गए थे। मंदिर कमेटी ने भी भक्तों से शांतिपूर्ण तरीके से पूजा में शामिल होने और मंदिर की मर्यादा बनाए रखने की अपील की।

Crime : शेखपुरा में गैंगस्टर स्टाइल अपहरण – पेट्रोल खत्म हुआ, जिंदगी बच गई!

श्रद्धालुओं ने कहा कि बाबा भोलेनाथ की कृपा से ही जीवन में सुख-शांति मिलती है। अंतिम सोमवारी पर जलाभिषेक करना अत्यंत पुण्यदायी माना जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *