आग से बचाव को लेकर स्कूलों और गांवों में मॉकड्रिल
अभियान के दौरान लोगों को आग लगने के कारणों जैसे बिजली शॉर्ट सर्किट, एलपीजी गैस सिलेंडर, आतिशबाजी, घूर की आग और अन्य स्रोतों से बचाव की जानकारी दी गई। पंपलेट बांटकर लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही सरकारी हेल्पलाइन नंबर भी बताया गया।

अग्निशमन विभाग की टीम ने जिले के कई गांवों और स्कूलों में आग से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल की। यह अभियान जन जागरूकता के तहत चलाया गया। प्राथमिक विद्यालय यादव टोला, बरसा पंचायत चोरवल वार्ड नम्बर 01 में शिक्षकों और छात्रों के सामने मॉक ड्रिल की गई। इसी पंचायत के वार्ड नम्बर 03 और 04 में स्टाफ और ग्रामीणों के बीच मॉक ड्रिल की गई।
नगर परिषद बरबीघा वार्ड नम्बर 01 के प्राथमिक विद्यालय भदरथी में भी छात्रों और शिक्षकों को आग से बचाव की जानकारी दी गई। माफो पंचायत के वार्ड नम्बर 10 में दो बार मॉक ड्रिल की गई। एक बार स्टाफ और स्थानीय लोगों के बीच, दूसरी बार ग्रामीणों के बीच। फरपर पंचायत डीहा वार्ड नम्बर 07 और 08 में भी ग्रामीणों के सामने मॉक ड्रिल की गई।
पंचायत केवटी वार्ड नम्बर 13 मुसापुर और नगर परिषद बरबीघा वार्ड नम्बर 09 गंगटी में भी ग्रामीणों को मॉकड्रिल के जरिए आग से बचाव की जानकारी दी गई। चोरवर पंचायत वार्ड नम्बर 01 में माँ सरस्वती जीविका समूह और श्री गणेश जीविका समूह की दीदियों के साथ बैठक की गई। नगर परिषद बरबीघा वार्ड नम्बर 01 भदरथी चक में भी स्टाफ और स्थानीय लोगों के साथ बैठक हुई।