शेखपुरा

Bihar News : शेखपुरा में रोटरी क्लब ने दिव्यांगजनों को ठंड में कम्बल वितरित किए!

शेखपुरा: 3 जनवरी 2026 को घाटकोसुंभा प्रखंड के पानापुर ग्राम में रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल द्वारा दिव्यांगजनों के लिए ठंड में कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह पहल स्व. श्रीमती बिमला देवी शर्मा और स्व. गोविंद प्रसाद शर्मा की स्मृति में की गई।

Bihar News : अमर कुमार बने 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय ताइक्वांडो अंडर 14 बालिका आयु वर्ग के दल प्रबंधक!

कड़ाके की ठंड में आयोजित इस कार्यक्रम में असहाय दिव्यांगजनों को गर्म और सुरक्षित रहने के लिए कम्बल प्रदान किए गए। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो. ज्योतिष जी, रो. सुरेंद्र प्रसाद, रो. अविनाश कुमार और रो. दीपक कुमार कौशिक ने सक्रिय भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त पानापुर ग्राम के चिकित्सक डॉ. शशिभूषण जी ने भी कार्यक्रम में सहयोग किया।

Bihar News : एक्सेलेंस कॉन्वेंट में हुआ मोटिवेशनल सेशन फॉर नेक्स्ट जनरेशन!

इस सामाजिक पहल से न केवल दिव्यांगजनों को ठंड से राहत मिली, बल्कि उनके प्रति समाज में संवेदनशीलता और सहयोग की भावना भी मजबूत हुई। कार्यक्रम के आयोजकों ने इस बात पर जोर दिया कि रोटरी क्लब भविष्य में भी इस प्रकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों की मदद करता रहेगा।

Bihar News : ₹1 लाख की जंग, 16 टीमें… 11 जनवरी से शेखपुरा बनेगा क्रिकेट का रणक्षेत्र!

इस पहल को ग्रामीणों ने सराहा और कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *