
शेखपुरा। सोमवार को शेखपुरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नाना पाटेकर उर्फ काजू पासवान समेत चार अपराधियों को हथियार और चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले की जानकारी दी।
Bihar : जदयू नेत्री ने राजद विधायक पर FIR दर्ज कराई, हत्या की धमकी और जमीन कब्जा का आरोप!
घटना शेखपुरा जिले के जयरामपुर थाना क्षेत्र की है। शनिवार को थाना पुलिस को सूचना मिली कि उखदी गांव में एक व्यक्ति के पास चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध हथियार छिपाकर रखे गए हैं। सूचना की सत्यता की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक ने डीएसपी डॉ. राकेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया।
Bettiah : बेटी पढ़ाओ, बेटियां अधूरी तालीम में फंसी!
पुलिस ने छापेमारी कर अवध पासवान के पुत्र मोती पासवान को गिरफ्तार किया। उसके घर से एक चोरी की स्कूटी और एक नाली बंदूक बरामद हुई। पूछताछ के दौरान मोती पासवान ने नाना पाटेकर उर्फ काजू पासवान का नाम लिया। इसके बाद नाना पाटेकर को सरमेरा थाना क्षेत्र के मोतीबिगहा गांव से गिरफ्तार किया गया, जिसके घर से पुलिस ने एक स्पेलंडर मोटरसाइकिल बरामद की।
Sheikhpura : ECG से लेकर कैंसर टेस्ट तक – सब फ्री! बरबीघा अस्पताल में लगा मेगा हेल्थ कैंप!
नाना पाटेकर के निशानदेही पर शंभू शाह के पुत्र चंदन कुमार को मिशन थाना क्षेत्र के गंज पर मोहल्ले से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ। इसके अलावा इंद्रदेव यादव के पुत्र चंदन कुमार को उखदी से गिरफ्तार किया गया।
Sheikhpura : जदयू महिला प्रकोष्ठ में नई ऊर्जा, स्मृति शर्मा बनीं शेखपुरा विधानसभा प्रभारी!
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि चारों अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि हथियार और चोरी की मोटरसाइकिल कहाँ से आई।
Crime : ड्यूटी छोड़ प्रेमिका संग तीज मनाने आया जवान… लेकिन पहुंच गई पुलिस!
यह कार्रवाई शेखपुरा पुलिस की सतर्कता और अपराध पर सख्ती को दर्शाती है। जिले में अपराध नियंत्रण और सुरक्षित माहौल बनाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है।