Sheikhpura News : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नगर परिषद शेखपुरा ने रैली निकाल लोगों को किया जागरूक

नगर परिषद शेखपुरा के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। नगर सभापति एवं कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में नगर की लगभग 400 महिलाओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम की मुख्य गतिविधि महिला जागरूकता रैली रही, जो नगर परिषद कार्यालय से प्रारंभ होकर चांदनी चौक होते हुए नगर टाउन हॉल में संपन्न हुई। इस रैली में स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाएँ, उप नगर सभापति, स्वच्छता साथी एवं नगर परिषद के अन्य कर्मी सक्रिय रूप से शामिल हुए।

रैली के दौरान महिलाओं ने नारी सशक्तिकरण और स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए संकल्प लिया। पूरे आयोजन की निगरानी स्वच्छता पदाधिकारी द्वारा की गई। नगर परिषद शेखपुरा के इस आयोजन ने महिलाओं को सशक्त बनने, अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने और स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का प्रेरणादायक संदेश दिया।