शनिवार को मतदाता दिवस के अवसर पर जिलास्तरीय समारोह का आयोजन मंथन सभागार में जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, शेखपुरा द्वारा समारोह में उपस्थित सभी पदाधिकारियों/कर्मियों/राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं सभी को मतदाता शपथ दिलाया गया।

मतदाता दिवस के अवसर पर आयोग के निदेशानुसार सभी जिलास्तरीय/ अनुमंडल स्तर/प्रखण्ड मुख्यालय एवं सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता दिवस का आयोजन किया गया तथा नागरिकों एवं कर्मियों को शपथ दिलाया गया।
जिलास्तरीय समारोह में जिला स्वीप आईकॉन रागिनी कांत एवं PwDs आईकॉन मुनचुन कुमार भी उपस्थित रहे। जिला स्वीप आईकॉन सुश्री रागिनीकांत द्वारा अपने गायन के माध्यम से समारोह में उपस्थित सभी को मतदान हेतु प्रेरित किया गया।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के क्रम में मतदाता सूची से संबंधित उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी विपीन कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चेवाड़ा एवं अमित कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बरबीघा को जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही जिलान्तर्ग दोनों विधान सभा यथा-169-शेखपुरा के मतदान केन्द्र संख्या 133 के मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी नरेन्द्र कुमार एवं मतदान केन्द्र संख्या-33 के मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी निशा कुमारी तथा 170-बरबीघा के मतदान केन्द्र संख्या-01 के मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी रंजीत कुमार एवं मतदान केन्द्र संख्या-209 के मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी जयनंदन कुमार को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के क्रम में मतदाता सूची से संबंधित उत्कृष्ट कार्य करने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति प्रत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही शेखपुरा जिलांतर्गत विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के क्रम में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले 170-बरबीघा विधान सभा के मतदान केन्द्र संख्या-213 के मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी किरण पासवान को राज्य स्तर पर आयोजित समारोह में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, गोपनीय पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित जिलास्तरीय पदाधिकारी, कर्मी आदि उपस्थित थे।