शेखपुरा

Bihar News : शेखपुरा में सड़क सुरक्षा का संदेश देने का अनोखा तरीका, बिना हेलमेट चालकों को DTO ने दिए गुलाब!

शेखपुरा जिले में सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला परिवहन विभाग ने बुधवार को एक अनोखा जागरूकता अभियान चलाया। यह अभियान जिला मुख्यालय के कचहरी रोड से चांदनी चौक तक संचालित किया गया, जहां बिना हेलमेट बाइक चला रहे चालकों को दंडित करने के बजाय गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

Bihar News : शेखपुरा में पुलिस का शिकंजा, फरार वारंटी को किया गिरफ्तार!

अभियान का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) बेबी कुमारी ने किया। उन्होंने बाइक सवारों से हेलमेट पहनने की अपील करते हुए कहा कि जीवन अनमोल है और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना सभी के हित में है। DTO ने बताया कि दुर्घटनाओं में सबसे अधिक मौतें सिर में चोट लगने से होती हैं, जिसे हेलमेट पहनकर काफी हद तक रोका जा सकता है।

Bihar News : रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल ने पिंड शरीफ में जरूरतमंदों के बीच बांटे 60 कंबल!

बेबी कुमारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत 1 जनवरी से 31 जनवरी तक जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति सजग किया जा रहा है, ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। फिलहाल जागरूकता के उद्देश्य से नियम तोड़ने वालों को चेतावनी देकर छोड़ा जा रहा है, लेकिन आगे नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Bihar News : मुजफ्फरपुर में निगरानी की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते JE और लाइनमैन गिरफ्तार!

उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, बिना वाहन कागजात, प्रदूषण प्रमाण पत्र के अभाव, सीट बेल्ट न लगाने और ट्रिपल लोडिंग जैसे मामलों में जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही जिले के सभी कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों में भी सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Bihar News : हिजाब विवाद: नुसरत परवीन ने 23 दिन बाद जॉइन की नौकरी, CM नीतीश ने हटाया था हिजाब!

इस अभियान के दौरान सड़क पर मौजूद लोगों ने परिवहन विभाग की इस पहल की सराहना की और इसे सकारात्मक कदम बताया। लोगों का कहना है कि इस तरह के प्रयासों से नियमों के पालन के प्रति सोच बदलने में मदद मिलती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *