Bihar : इतना बड़ा उल्लू कभी देखा है?
सासाराम में वन विभाग ने 8 किलो वजनी विशाल उल्लू को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। संकरी जगह में फंसे इस दुर्लभ पक्षी को 2 घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित निकालकर जंगल में छोड़ दिया गया। पढ़ें पूरी खबर।

SASARAM : सासाराम से एक अनोखी और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां वन विभाग की टीम ने एक विशालकाय उल्लू को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन विभाग कर्मियों ने पाया कि करीब 8 किलो वजनी उल्लू एक संकरे स्थान में फंसा हुआ है और खुद से बाहर निकल पाने में असमर्थ था।
Politics : बाइक पर निकले राहुल-प्रियंका… मुजफ्फरपुर में दिखा वोटर अधिकार यात्रा का अनोखा रंग।
घटना जिले के एक ग्रामीण इलाके की बताई जा रही है। लोगों ने पहले तो इतने बड़े आकार का उल्लू देखकर हैरानी जताई, क्योंकि आमतौर पर उल्लू का वजन इतना अधिक नहीं होता। स्थानीय ग्रामीणों ने जब देखा कि पक्षी परेशानी में है, तो तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी।
Sheikhpura : कोर्ट से निकलते ही पत्नी का अपहरण… और किडनैपर निकला खुद उसका पति!
सूचना मिलते ही डीएफओ प्रद्युम्न गौरव के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद विभाग की टीम ने उल्लू को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और सभी ने राहत की सांस ली जब पक्षी सुरक्षित बाहर आ गया।
Jamui : थप्पड़ मारने वाली महिला पुलिस – सोशल मीडिया में चर्चा!
वन विभाग ने बताया कि यह प्रजाति दुर्लभ है और पर्यावरण संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इतना भारी उल्लू मिलना बेहद कम होता है। टीम ने स्वास्थ्य जांच के बाद उल्लू को सुरक्षित रूप से उसके प्राकृतिक आवास यानी जंगल में छोड़ दिया।
Hajipur : एक रक्तदान = तीन ज़िंदगियाँ… हाजीपुर से जागरूकता की शुरुआत
वन विभाग अधिकारियों ने अपील की है कि यदि किसी को घायल या फंसा हुआ वन्यजीव दिखाई दे, तो तुरंत विभाग को सूचना दें, ताकि समय पर उनकी जान बचाई जा सके।
Bihar : बिहार का अजब केस – अस्पताल में मोबाइल झाड़फूंक वायरल!
इस घटना ने न केवल लोगों को आश्चर्यचकित किया, बल्कि वन्यजीव संरक्षण की अहमियत पर भी ध्यान दिलाया।