
शेखपुरा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में जिले में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। इस अवसर पर बिहार शरीफ से आई अनुपम बहन और मीरा बहन ने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है, जिसका असर न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य पर पड़ता है, बल्कि उसके परिवार, समाज और देश के विकास पर भी गहरा दुष्प्रभाव डालता है। यह पूरी मानवता के लिए एक अभिशाप है।
Begusarai : जलमग्न गांव, भूखे लोग… अब पहुँची मदद की किरण
उन्होंने कहा कि व्यसन और नशे की लत से न केवल स्वास्थ्य को नुकसान होता है, बल्कि यह मानसिक, सामाजिक और आर्थिक जीवन को भी प्रभावित करता है। इसलिए समाज को नशे से मुक्त कराने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है।
Politics : 1987 या 1989? सच बताइए उपमुख्यमंत्री जी!
नशा मुक्ति बिहार अभियान के तहत यह कार्यक्रम शेखपुरा के इस्लामिया हाई स्कूल और मुरलीधर मुरारीका हाई स्कूल में आयोजित किया गया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान के मेडिकल विंग द्वारा यह नशा मुक्त भारत अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
Sheikhpura : भाजपा की बड़ी रणनीति तय! शेखपुरा में बूथ से लेकर भारत माता तक की चर्चा!
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को नशा मुक्ति की प्रतिज्ञा भी दिलाई गई। मौके पर मुरलीधर मुरारीका स्कूल के प्रिंसिपल सुधांशु सर, राधिका बहन, पूजा बहन और गुड़िया बहन समेत कई लोग उपस्थित रहे।