बिहार

Bihar News : शादी के 23 दिन बाद कृषि विभाग की अधिकारी लापता!

पटना में कृषि विभाग की ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर अर्यमा दीप्ति 26 दिसंबर की शाम से लापता हैं। अर्यमा की शादी 4 दिसंबर को हुई थी। उनके परिवार और पति CA शुभम के मुताबिक, दोपहर 2 बजे तक उन्होंने पति से सामान्य बातचीत की थी। इसके बाद करीब 2 से 4 बजे के बीच उनका कोई डिजिटल ट्रेल नहीं मिला।

Bihar News : पटना HC पहुंचे कांग्रेस नेता, चुनाव आयोग के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत!

अगले दिन, 27 दिसंबर को अर्यमा का मोबाइल बख्तियारपुर से 24 किलोमीटर दूर फतुहा में ऑन हुआ। पुलिस इस दौरान तीन मुख्य एंगल की जांच कर रही है: पति-पत्नी में विवाद, अफेयर, या पैसों को लेकर अपहरण।

Bihar News : राबड़ी आवास में तहखाने का दावा, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने लगाए गंभीर आरोप!

अर्यमा की गुमशुदगी की रिपोर्ट बख्तियारपुर थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस उनके ऑफिस, परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है और CCTV फुटेज भी खंगाली जा रही है।

Bihar News : पटना की समीक्षा रंजन बनी मिस यूनिवर्स बिहार, जयपुर में जीता खिताब!

परिवार का कहना है कि 26 दिसंबर की दोपहर तक सब सामान्य था, लेकिन दो घंटे के इस गैप में अर्यमा अचानक लापता हो गई। पुलिस इस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एंगल पर जांच में जुटी है।

Bihar News : 14 साल का बिहारी खिलाड़ी… राष्ट्रपति ने दिया बाल पुरस्कार!

यह मामला शादी के तुरंत बाद होने वाली लापसी के कारण चर्चा में है और इलाके में चिंता का विषय बन गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *