Sheikhpura : बरबीघा में बच्चों का अद्भुत उत्साह, जन्माष्टमी पर दिखी अनोखी छटा!
Excellence Convent School, बरबीघा में जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। नन्हे-मुन्नों ने राधा-कृष्ण की झांकी पेश कर सबका मन मोह लिया। रंगोली, पेंटिंग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से विद्यालय में उत्साह का माहौल रहा।

शेखपुरा : एक्सेलेंस कॉन्वेंट, बरबीघा में जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में बच्चों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
समारोह का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक शत्रुघन कुमार ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल इंजीनियर पिंकेश आनंद ने सभी बच्चों का हौसला बढ़ाया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया।
जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर विद्यालय को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। बच्चों ने सुंदर पेंटिंग और रंगोली बनाकर कार्यक्रम में चार चांद लगाए। वहीं छोटे-छोटे नन्हे–मुन्ने बच्चों ने कृष्ण और राधा का रूप धारण कर मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कीं। झांकियों में राधा–कृष्ण की लीलाओं को जीवंत रूप से दिखाया गया, जिसे देखकर दर्शक भावविभोर हो उठे।
कार्यक्रम में प्रगति, साक्षी, अयांश, सोनाक्षी, राधिका, आराध्य, अंश आनंद, आराध्या, श्रेया, रितिक, सुकन्या, मोहन, अंजलि सहित कई बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। उनकी मासूमियत और सुंदर अदाओं ने उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया।
जन्माष्टमी पर्व को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक–शिक्षिकाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय का माहौल पूरी तरह से भक्ति रस और उल्लास से सराबोर रहा।
विद्यालय परिवार ने भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने एक-दूसरे को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं और भक्ति गीतों के साथ वातावरण गूंज उठा।